Sunday, 22 August 2021

बेटरप्लेस ने भारत में ‘ब्लू,’-कॉलर्ड’ वर्कफोर्स को सशक्तभ करने के लिये मोबाइल ऐप्पल लॉन्च् किया

By 121 News
Chandigarh August 22, 2021:- भारत की सबसे बड़ी टेक्नो लॉजी कंपनियों में से एक बेटरप्लेेस ने एक खास मोबाइल एप्ली केशन लॉन्चत किया है। यह एप्लीसकेशन देशभर में 'ब्लूय कॉलर' वाली नौकरी चाह रहे लोगों की नौकरी ढूंढने में सहायता करेगी और उनकी कुशलता सम्बंडधी जरूरतों में भी मदद  करेगी। इस एप्लीककेशन में देश की 1200 से ज्याचदा कंपनियों में उपलब्धग रोजगार के 10 लाख से ज्यामदा सत्याकपित अवसर होंगे। ब्लू0-कॉलर्ड वर्कफोर्स को लगातार सशक्त‍ करने के अपने वादे के अनुसार, बेटरप्लेयस भारत में नौकरी ढूंढ रहे लाखों लोगों को अवसर दे रही है। इसके लिये वे कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं।  
भारत की विविधता को देखते हुए, यह ऐप्प एक मल्टीेलिंगुअल (बहुभाषी) यूजर इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया है, जो 6 भाषाओं में उपलब्धक है- अंग्रेजी, हिन्दीु, कन्नरड़, तेलुगू, तमिल, हिंग्लिश (बोलचाल में आसानी के लिये हिन्दी  और अंग्रेजी का मिश्रण)। इच्छुटक अभ्यंर्थी इस ऐप्प पर मुफ्त में अपना सीवी बना सकते हैं और रिफरेंस के लिये अपने दोस्तों  या सहकर्मियों के साथ उसे साझा कर सकते हैं। यह नौकरियाँ 1000 से ज्यांदा भूमिकाओं में उपलब्धन हैं, जैसे डिलीवरी पार्टनर, राइडर पार्टनर्स, ड्राइवर पार्टनर्स, फील्डत असोसिएट्स, रिटेल असोसिएट्स, टेलीकॉलर्स, इलेक्ट्रिशियंस, आदि। अभ्य्र्थी हर महीने 3,00,00 रूपये तक वेतन पा सकते हैं। यूजर देश के किसी भी भाग से लॉगिन कर सकता है, प्रोफाइल बना सकता है और अपनी इच्छा् की भूमिका/ अवसर के लिये आवेदन कर सकता है।
बेटरप्लेास ऐप्प बहुत फंक्शेनल और परेशानी से मुक्तक है। इसका लक्ष्य  है यूजर को बेहतरीन अनुभव देना। अभ्यपर्थी अपनी पूरी यात्रा पर नजर रख सकते हैं- उपयुक्तर नौकरी ढूंढने से लेकर जॉइनिंग तक, सब-कुछ इसी ऐप्प पर। यह प्लेपटफॉर्म बिजनेसेस को टेलीफोनिक इंटरव्यूस शेड्यूल और होस्टौ करने और दूर से जॉइनिंग में सक्षम बनाता है।  गूगल प्लेरस्टोकर  पर उपलब्धू इस ऐप्प में अनुभव को आसान बनाने के लिये इन-ऐप्प जर्नी के लिये वॉइस-इनैबल्डज नैविगेशन भी होगा। 
बेटरप्लेलस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौरभ टंडन ने कहा कि ब्लूक-कॉलर्ड वर्कफोर्स के लिये बेटरप्ले स भारत का सबसे बड़ा प्ले टफॉर्म है। अपने ब्राण्ड  की खासियत के आधार पर हम ऐसा प्लेंटफॉर्म बनाना चाहते थे, जो ब्लूच-कॉलर्ड कर्मचारियों के लिये सुरक्षित और परेशानीरहित हो। महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान किया है और हम सभी ने सहयोग और एकता का महत्वर जाना है। कोविड-19 ने ब्लू्-कॉलर्ड वर्कफोर्स पर केन्द्रित होने की आवश्ययकता को बढ़ाया है। इसके लिये बेटरप्लेसस नियोक्तालओं को ब्लूर-कॉलर्ड कर्मचारियों से मिलाता है, ताकि रोजगार बढ़ें और अर्थव्यैवस्थाय की वृद्धि हो।
उन्होंने आगे कहा कि हम ब्लूइ-कॉलर्ड नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिये एक मायने रखने वाले प्लेडटफॉर्म की पेशकश करना चाहते थे, ताकि वे नौकरी के अवसरों को खोज सकें। हमारे मोबाइल ऐप्प में रोजगार के 10 लाख से ज्या दा सत्याकपित अवसर हैं। इस प्रकार नौकरी चाहने वालों को चुनने के लिये कई विकल्पा मिलेंगे। हालांकि, इस बदले हुए समय में, हम समझते हैं कि हमें रोजगार को आसान बनाने के अलावा भी बहुत कुछ करना है। इसलिये  यह सर्विस अपस्किलिंग जैसे क्षेत्रों को भी कवर करती है।

No comments:

Post a Comment