By 121 News
Chandigarh August 22, 2021:- सोनालीका ट्रेक्टर ने टेकनोलोजी और डिजिटलकरण के माध्यम से कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुये अपना 'सोनालीका ऐग्रो सोल्यूशंस ट्रेक्टर और इम्पलीमेंट ऐप' लांच किया है जो कि किसानों और हाई टेक मशीनरी के बीच की दूरी को कम करने के लिये अनोखी पहल है। फसल की तैयारी से लेकर कटाई तक यह ऐप किसानों की मशीनरी किरायेदारों की एक विशाल श्रृंख्ला से जोड़ता है। किसान अपने आसपास के क्षेत्र में किराये कर मशीनरी किरायेदारों की एक विशाल श्रृंख्ला से जोड़ता है। यह ऐप किसानों को सही समय पर सही कृषि मशीनरी उपलब्ध करवा कर प्रभावी तरीके से खेती करने में मदद करता है। यह ऐप क्षेत्र के कुशल आपरेटरों को रोजगार के अवसर ढूंढने के लिये भी मदद करेगा । ऐप उन किसानों के लिये कमाई का एक अतिरिक्त स्रोत तैयार करेगा जो कृषि उपकरणों को किराये पर देते हैं और वे सब फ्रीलांसर किरायेदार के रूप में ऐप पर पंजीकृत कर सकते हैं।
इस अवसर पर सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने बताया कि सोनालीका किफायती तरीके से किसानों के लिये नई नई तकनीकों को भारत में ला रहे हैं। उन्होंनें बताया कि लांच किया गया ऐप कृषि मशीनीकरण को एक किफायती तरीके से बढ़ाने की कंपनी की प्रतिबद्धता का सूचक है।
No comments:
Post a Comment