Monday, 21 December 2020

चिली की लाल, स्वादिष्ट और पौष्टिक चैरीज को भारत में पहली बार किया गया प्रमोट

By 121 News

Chandigarh Dec. 21, 2020:- यह साल का सबसे परफेक्ट समय है जब आप अपने क्रिसमस और नए साल के जश्न को चिली की लाल मुंह में पानी लाने वाली रस से भरपूर और पौष्टिक चौरीज से दोगुना कर सकते हैं।  चिलियन फ्रूट एक्सपोटर्स असोसिएशन (एएक्सओईएक्स) की चिलियन चैरी कमिटी भारत में चिली के दूतावास और चिलियन ट्रेड कमिशन प्रो चिली ने भारत में पहला जेनरिक प्रमोशन कैंपेन शुरू किया है। इससे सेहत के प्रति सतर्क रहने वाले भारत के विवेकशील उपभोक्ताओं का परिचय इस मजेदार फल से कराया गया है।

भारत में चिली के राजदूत जुआन एंगुलो एम ने चाणक्यपुरी के फूड हॉल में यह कैंपेन लॉन्च किया। यहां रिटेलर्स ने चिली की चैरीज को बेहद आकर्षक डिस्प्ले में पेश किया था। इससे उनकी काफी अच्छी बिक्री भी हुई। इस मौके पर राजदूत एंगुलो ने कहा कि चिली की चैरीज अपने स्वाद और बेहतरीन क्वलिटी के लिए काफी मशहूर हैं। चिली विश्व में चौरीज के सबसे प्रमुख निर्यातक देशों में से हैं इस रस से भरपूर फल का लाजवाब स्वाद और चौरीज के मीठे गूदे को दुनिया भर में उपभोक्ताओं की ओर से काफी पसंद किया जाता है। मैं इन्हें भारत में देखकर काफी खुश हूं।

एएसओईएक्स में यूरोप और एशिया मार्केटिंग डायरेक्टर चौरिफ क्रिस्टीन कैरवैजाल ने वीडियो कॉल के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एएसओईएक्स की चिलियन चौरी कमिटी भारत में चिली की चौरीज को पहली बार प्रमोट होते देखकर बहुत खुश है दूर-दूर तक फैला हुआ प्रशांत महासागर और एंडीज पर्वत श्रृंखला चौरीज के उत्पादन के लिए स्वर्ग है। यहां की अनोखी जलवायु की स्थिति चौरी के उत्पादन के लिए पर्याप्त माहौल मुहैया करती है। यहां रात और दिन के तापमान में होने वाला अंतर चिली की चैरीज के जबर्दस्त स्वाद को बढ़ाने में खासतौर पर मददगार होते हैं। यहां की चैरीज गहरे लाल रंग की होती है। इसका आकार भी अच्छा खासा होता है। इस साल चिली के दुनिया भर में 316 हजार टन फ्रेश चैरीज का निर्यात करने की संभावना है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी अधिक है

चिली की चैरीज के लिए भारत में आयोजित कैंपेन पर इन कंट्री मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव सुमित सरन ने कहा कि हम भारत में चिली की चैरीज के लोकप्रिय होने की काफी क्षमता देख रहे हैं। चिली में चैरीज का उत्पादन भारत में चैरीज के उत्पादन के विपरीत 100 फीसदी काउंटर सीजनल होता है। भारत में चैरीज का उत्पादन जून या जुलाई में होता है। यह चैरीज जैसे किसी फ्रूट के लिए परफेक्ट समय है। इन चैरीज की मांग क्रिसमस, न्यू ईयर, पोंगल जैसे भारतीय उत्सवों और वैलेंटाइन डे पर काफी बढ़ जाती है। हमारे कैंपेन का मोटो हर पल का मजा लेना है। हमने इस स्वादिष्ट फल को देश भर में भारतीय उपभोक्ताओं तक ले जाने के लिए रिटेल का विस्तृत रणनीति बनाई है। ये चौरीज रिटेल फ्रूट सेलर्स के साथ -कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment