By 121 News
Chandigarh Nov. 13, 2020:-त्योहार के मौके पर भी मांग न माने जाने तक रोज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक देंगे धरना करेंगे व गवर्नर हाउस की तरफ कूच करेंगे। यह ऐलान आज दीवाली के मौके पर बोनस की मांग पर सफाई कर्मचारी यूनियन सैक्टर -32 व आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ, यू.टी चंडीगढ़ ने जी.एम.सी.एच -32 अस्पताल में धरना प्रदर्शन के दौरान किया।
सफाई कर्मचारी यूनियन सैक्टर 32 की सलाहकार समिति व आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ से तरनदीप सिंह ग्रेवाल, बिपिन शेर सिंह, गुरचरण सिंह व सफाई कर्मचारी यूनियन के चेयरमैन ओम कैलाश व प्रधान प्रेम पाल की अगुवाई में धरना प्रदर्शन हुआ।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी जी.एम.सी.एच 32 के प्रधान सुखबीर सिंह व उप प्रधान धर्मपाल व सबोर्डिनेट सर्विस फैडरेशन यू.टी चंडीगढ़ से जनरल सचिव रंजीत मिश्रा व इंटक प्रधान नसीब जाखड व सिक्योरिटी गार्ड युनियन के पूर्व प्रधान जगजीत सिंह व एम एच आई के उप प्रधान बबलू बिड़ला ने समर्थन दिया।
धरने प्रदर्शन के बाद अस्पताल प्रशासन से हुई मीटिंग में यह आश्वासन दिया गया कि बोनस की मांग को एल लार डिपार्टमेंट को अप्रूवल के लिए भेजा गया है तथा सोमवार को होम सेक्रेटरी चंडीगढ़ से मीटिंग के बाद बोनस की मांग पर निर्णय लिया जाएगा ।
सफाई कर्मचारी यूनियन व सिक्योरिटी गार्ड यूनियन ने यह फैसला किया कि सोमवार तक होम सेक्रेटरी चंडीगढ़ व एल आर की मीटिंग के बाद फैसले तक रोज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा व अगर मांग नहीं मानी गई तो सभी कर्मचारी यूनियन गवर्नर हाउस की ओर कूच करेंगी ।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ, ज्वाइंट एक्शन कमेटी सैक्टर 32 व सबोर्डिनेट सर्विस फैडरेशन ने सफाई कर्मचारी यूनियन व सिक्योरिटी गार्ड युनियन के इस निर्णय पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment