सिंगर शैल की नई एल्बम 'तू मिला तो'
चंडीगढ़ सभी समानता(हरजिंदर चौहान) सिंगापुर में शादी के बाद गायक शैल और समीक्षा ने अपनी पहली दिवाली मनाते हुए सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला नया साल हम सभी के लिए कोरोना मुक्त हो और हम सभी खुलकर एक बार फिर जीवन जिये। उन्होंने अपनी पत्नी समीक्षा को समर्पित करते हुए एक नयी एल्बम बनाई है 'तू मिला तो' जो इस समय सभी म्यूजिकल प्लेटफार्म पर धमाका मचा रही है। शैल का कहना है कि समीक्षा उनकी ज़िन्दगी में बहार बनकर आयी है जिसके बाद ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगी है। शैल एक उद्योगपति हैं जो सिंगापुर में खनन व्यवसाय के मालिक हैं, वह फिटनेस और गायन के लिए बेहद भावुक हैं। वास्तव में शैल ने 80 से अधिक गाने गाए हैं जैसे सोनिये हीरिये, जानवे, कोक्का कोक्का, मखमली प्यार जैसे बेहतरीन शामिल है। समीक्षा एक एक्ट्रेस है जिन्होंने पोरस, खिचड़ी और कई प्रसिद्ध टीवी शो में काम किया है। टीवी के अलावा उन्होंने कई दक्षिण फिल्में की हैं और पिछले साल फिल्म प्राणम में राजीव खंडेलवाल के साथ काम करने के लिए उनके अभिनय की सराहना की गई थी।
No comments:
Post a Comment