Sunday, 25 October 2020

भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ का आदि धर्म अनार्य समाज जीरकपुर ने किया स्वागत

By 121 News
Chandigarh Oct. 25, 2020:-भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन कुलदीप दीलोट व पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह व उनकी पुरी टीम का स्वागत आज आदि धर्म अनार्य समाज आधास पंजाब राज्य के कन्वीनर व नगर कौंसिल जीरकपुर के सफाई सैनिकों  के अध्यक्ष वीर प्रदीप कुमार सूद,  कार्यालय अध्यक्ष वीर रविंद्र पाल सिंह, जनरल सेक्टरी वीर सतीश भाटली, उप कैसियर वीर अमित कुमार, सलाहकार वीर प्रदीप बिशनपुरा, उपाध्यक्ष वीर अनिल कुमार, एजेंडा सेक्रेटरी वीर रवि कुमार, मेंबर वीर माइकल, वीर विकास बिडलांन, वीर गौरव, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरो के चेयरमैन वीर जितेंद्र पुहाल, वीर महिंद्र व नगर कौंसिल जीरकपुर मोहाली के सभी सफाई सैनिक कर्मचारियो ने भव्य रुप से गले में फूल मालाए व सिरोपा डालकर स्वागत  किया।

No comments:

Post a Comment