Sunday, 25 October 2020

नगर निगम चुनाव जीतते ही कांग्रेस वेंडर्स के नए लाइसेंस करेगी जारी

By 121 News
Chandigarh Oct. 25, 2020:- चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व कांग्रेस नेताओं विजय राणा,विक्रम चोपड़ा,अश्वनी कौशल,ओम प्रकाश सैनी,मोहन राणा, प्रेमपाल चौहान,राणा करनवीर, जसबीर बंटी,लव कुमार,हरीश छाबड़ा, सरोज शर्मा,राकेश बरोटिया,बरिंदर रावत, जतिंदर यादव, दिलावर सिंह,कुलदीप टीटा,रजनी तलवार,राम मिलान गौड़, प्रिंस, उषा राणा, बबिता, किरण, मोना,ओम लता, चंचल, प्रिंस,सुभाष गहलोत द्वारा जारी एक सयुंक्त बयान में कहा है आने वाले नगर निगम चुनाव को जीतते ही कांग्रेस वेंडर्स के लाइसेंस जारी करेगी। हजारों की संख्या में वेंडर्स लाइसेंस के लिए दर बदर भटक रहे है बीजेपी शासित नगर निगम ने लाइसेंस देने बंद कर रखे है एक तरफ कोरोणा काल के कारण काम धंधा चौपट हो रखा है, बहुत अधिक फीस वसूली जा रही है। नगर निगम चुनाव जीतते ही कांग्रेस वेंडर्स के नए लाइसेंस हो, वेंडर्स से बहुत कम फीस व उन्हें उसी सेक्टर में बैठाना प्राथमिकता होगी। कांग्रेस विकलांग व विधवा वेंडर्स की पूरी फीस माफ व 60 साल से ऊपर के वेंडर्स की आधी फीस लाएगी। स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट कांग्रेस द्वारा लाया क़ानून है जिसे बिना डर काम करने का अधिकार मिलता है वेंडर्स को मिला ये अधिकार कोई नही छीन सकता है उनके अधिकारों के लिए कांग्रेस डट कर उनके साथ खड़ी है।

No comments:

Post a Comment