Friday, 17 July 2020

चंडीगढ़ पुलिस ने शुरू किया ई चालान सिस्टम; देश का पहला राज्य बना

By 121 News
Chandigarh July 17, 2020:- चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से आज पहले राज्य के तौर पर ई चालान शुरू कर दिया है जिसमें ऑनलाइन ढंग से ही जहां चालान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। तो वही लोग मौके पर ही अपने चालान की अदायगी भी कर सकते हैं ।साथ ही इस चालान मशीन के साथ अगर कोई गाड़ी चोरी की होगी या गलत दस्तावेज होंगे तो वह भी मौके पर ही पकड़ी जा सकेगी।
Vo चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज e-challan की शुरुआत कर दी गई है जिसको पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी सिंह बदनोर ने लॉन्च किया है इस इचालान की सुविधा में विशेष पर यह रहेगा इस मशीन के द्वारा ही चालान किया जाएगा और अब किसी तरह का ना तो पहने दिखाया जाएगा और ना ही कोई रसीद काटी जाएगी बल्कि इसी चालान मशीन के साथ ही पहले सारी जानकारी भर जहां उस गाड़ी की जानकारी सामने निकलकर आएगी जिस का चालान हो रहा है तो वहीं यह भी पता चल सकेगा कि क्या उस गाड़ी का पहले भी कोई चालान हुआ और वह भरा या नहीं भरा गया है।
Byte शशांक आनंद एसएसपी ट्रैफिक चंडीगढ़
Vo ई चालान की सुविधा के बीच अब हर किसी को मौके पर या कहें कि चालान भरना जरूरी होगा अगर नहीं भरेंगे तो भविष्य में कानूनी कार्रवाई के बीच इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह भी रहेगी कि अगर कोई गाड़ी चोरी की है और जब उस गाड़ी की जानकारी मशीन में भरी जाएगी तो सोने यह भी पता चल सकेगा कि किया यह गाड़ी चुराई गई है या फिर इसके दस्तावेज गलत ढंग से बनाए गए हैं।
Byte शशांक आनंद एसएसपी ट्रैफिक चंडीगढ़
Vo यह चालान मशीन ऑनलाइन परिवहन सिस्टम के साथ जुड़ी हुई है जो कि भारत सरकार की तरफ से कुछ समय पहले लांच किया गया था जिसमें की ट्रांसपोर्ट के पूरे सिस्टम का रिकॉर्ड रखा जाता है और उसकी सहायता से चालान से लेकर चोरी के मामलों तक को सुलझाने के लिए भी मददगार है तो साथ ही आपको यह भी बता देते हैं कि अगर आपके पास अब अपने वही कल के दस्तावेज या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप भारत सरकार की बनाई गई ऐप डीजी लॉकर में उनको रख सकते हैं और वह लोग कर के जरिए अपने दस्तावेज ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं जिसमें वह मान्य होंगे।

No comments:

Post a Comment