Monday 3 February 2014

ट्रक पलटने से ट्रक चालक नीचे दबा:पुलिस व आरीव सेव की टीम के साथ मिलकार निकाला सेफ:ट्रक चालक को उपचार के लिए भेजा सरकारी अस्पताल

By 121 News Reporter

Chandigarh 03rd February:---- किसी ने सच्च की कहा है कि जाके राखों साईयां मार सके कोई। यह बात उस समय सच्च हो गई। जब चंडीगढ़ स्थित सैक्टर-43 में सडक़ निर्मण के काम के दौरान मिट्टी से भरा ट्रक का टॉयर एकाएक खड्डे में आने से पल्ट गया। जिसके कारण ट्रक निचे दब गया। मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अराईव सेव जवानों को बुलाकर ट्रक चालक को बाहर निकाला जिसके बाद उसे उपचार के लिए सैक्टर-32 मैडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

डिजास्टर मैनेजमैन्ट के अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सैक्टर-43 में सडक़ निर्माण के दौरान एक चालक फंस गया है। मौके पर पहुंचकर अराईव सेव के जवानों के साथ मिलकर सेफली बाहर निकाल लिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह एक हादसा है किसी के साथ भी हो सकता है इसमें कोई लापरवाही जैसी बात नहीं है। जबकी बरसात के कारण मिट्टी में गड्डे पड़ गए थे। जिसके चलते ऐसा हुआ

सैक्टर- 36 थाना प्रभारी भुपिंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति ट्रक के निचे फंस गया है। जिसके चलते डिजास्टर मैनेजमेन्ट के कर्मियों की मद्द के साथ उसे बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक की पहचान गुरमुख सिंह के रूम में हुई है। जो की टिप्पर ट्रक चालक है। इसमें किसी की कोई लापरवाही नहीं है यह महज एक हादसा है।

 

No comments:

Post a Comment