Wednesday, 6 November 2013

SCRIPT:---BEST WISHES FOR MANGALYAAN

News by:-- --HARJINDER CHAUHAN --         Chandigarh

Slug:--- BEST WISHES FOR MANGALYAAN

Files:-- 1

Feed By:-- FTP

Anchor:--- श्री हरिकोटा से मंगलयान को अंतरिक्ष में छोड़ने के बाद पूरे भारतवर्ष में ख़ुशी कि लहर दौड़ रही है और लोग अपने अपने ढंग से अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे है।  गुरुकुल विद्यापीठ के अंतरिक्ष विज्ञान के छात्रों ने इस अवसर पर केक काट कर अपनी शुभकामनाएं प्रगट कि।  इस अवसर पर उनके साथ गुरुकुल विद्यापीठ के सी ई ओ मनमोहन गर्ग और इसरो (ISSRO) के वैज्ञानिक संदीप कुमार भी उपस्थित थे।  उन्होंने भारत के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर कि फोटो भी लांच की।

 

V/O:--इस अवसर पर बोलते हुए गुरुकुल विद्यापीठ के सी ई ओ मनमोहन गर्ग ने कहा के यह हमारे लिए गर्व कि बात है के भारत इस क्षेत्र में  पांचवां देश बन गया है जिसने मंगलगढ़ पर अपना यान भेजने कि कोशिश कि है।  हम कामना करते हैं कि यह मिशन सफल हो और भारत एक नयी ताकत बन कर विश्व के सामने आये।  उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी के 120 छात्रों जो के अंतरिक्ष विज्ञान का कोर्स कर रहें हैं को और उत्साहित हो कर देश कि प्रगति के लिए कार्य करने की अपील की।

 

 

बाइट मनमोहन गर्ग         सी ई ओ  गुरुकुल विद्यापीठ

 

No comments:

Post a Comment