Tuesday, 3 September 2013

आसाराम के समर्थन में चंडीगढ़ में समर्थको का प्रदर्शन और दी गिरफ्तारिया : समर्थको का आरोप गुरु पर लगाये जा रहे है झूठे और बेबुनियाद आरोप

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh, 03rd September: ----यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किये गए आसाराम के समर्थन में आज चंडीगढ़ में भी प्रदर्शन किया गया। आसाराम के समर्थन में सैंकड़ो की तादाद में सडक़ो पर उतरे इन प्रदर्शनकारियों ने अपने गिरफ्तारिया भी दी। देश भर में आसाराम के समर्थक प्रदर्शन कर रहे है। समर्थको का आरोप है की उनके गुरु पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे है, और उन्हें सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की शेह पर बदनाम किया जा रहा है।

विजय भाद्धवाज ने बताया कि यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किये गए आसाराम के केंद्रीय सरकार के कहने पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सब की पता है कि युवती के साथ रैप नहीं हुआ , जबकी मैडिकल में भी पुष्टी हो गई है कि लडक़ी के साथ रैप नहीं हुआ है। सरकार अपनी इस घिनौनी नीती के दूारा आसाराम बापू को बदनाम किया जा रहे है। उनपर लगाए गए सभी अरौप बेबुनियाद है। वहीं सारा हिन्दू समाज दुख के अंदर घिरे हुए है। रोष पदार्शन के दौरान उनके समर्थक अपनी गिरफ्तारी देगें उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहां है कि हिन्दू धर्म के संतो को गिरफ्तार करों। राहुल गाँधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसपर एक युवती ने रैप करने के अवज में शिकायत दी थी। लेकिन उस पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आशाराम के खिलाफ मिडिय़ां अभद्र शब्दों का प्रोयग कर रहा है। ऐसे समय पर उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उनको शक है कि सरकार इसाई और मुस्लिम कैटाग्री के लोगों की वोटें लेने के लिए संतों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तारी कर रहे है। जिसका आशाराम के समर्थक सरकार की इस नीती का विरोध करते है।  

 

No comments:

Post a Comment