By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 05th August:-- हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने लोगों से आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना से रहने की अपील की है। मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए मुख्यमंत्री हुड्डा ने रमजान को आत्मा शुद्धि का महीना बताते हुए कहा कि सिर्फ भूखे.प्यासे रहने का नाम रोजा नहीं है बल्कि आंख, कान और जुबान का भी रोजा होता है। हजरत मुह मद साहब ने फरमाया था कि अगर झूठ बोलना न छोड़ाए तो सिर्फ खाना छोडने से अल्लाह खुश नहीं होता। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों को कुछ दिन बाद आने वाली ईद की भी मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पीडि़तों की सहायता के लिए विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा 75 लाख रूपये की राशि का चैक भी मुख्यमंत्री को राहत कोष के लिए सौंपा गया। इसके पश्चात लोक निर्माण विश्राम गृह में मु यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि रमजान पवित्र त्यौहार है। यह त्यौहार व्यक्ति को आत्मा की शुद्धि का अवसर प्रदान करता है। इसी प्रकार महा शिवरात्रि पर्व हमारी भारतीय प्राचीन संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। इस प्रकार के सभी त्यौहार समाज में आपसी प्रेमए सौहार्द्ध व भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करते हैं। खादय सुरक्षा बिल के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महत्चपूर्ण बिल है, जिससे लगभग 1 करोड़ 30 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment