Saturday, 3 January 2026

दीपक ठाकुर ने अपने प्रोडक्शंस हाउस और लेबल मैडी एंटरटेनमेंट में की हाफ माइंड पंजाबी गीत की घोषणा…

By 121 News
Chandigarh, Jan.03, 2026:- हाफ़ माइंड गाने को प्रोड्यूस दीपक ठाकुर और मनोज कुमार ने किया है और निर्देशन दीपक ठाकुर ने किया है। 

गाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर दीपक ठाकुर ने बताया कि विराज की आवाज सुनकर उन्हें इसे प्रस्तुत करने की योजना बनाई। और लगभग एक महीने की मुकम्मल मेहनत से तराशा और अब इसे म्यूजिक चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। 5 जनवरी 2026 को यह गाना सभी म्यूजिक चैनलों और सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो जाएगा। 


चंडीगढ़ स्थित मैडी एंटरटेनमेंट के संस्थापक दीपक ठाकुर ने अपने लेटेस्ट म्यूज़िक प्रोजेक्ट "हाफ माइंड" के ज़रिए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे केवल एक प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि एक ऑल-राउंड क्रिएटिव पावरहाउस हैं। इस गाने में दीपक ठाकुर ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, गीतकार और म्यूजिक कंपोजर की अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। और इसके साथ ही गाने में अपने छोटे से क्लिप में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 

"हाफ माइंड" एक मॉडर्न पार्टी और हिप-हॉप ट्रैक है, जिसमें दीपक ठाकुर की म्यूज़िक की गहरी समझ, ट्रेंड की पकड़ और यूथ-कनेक्ट साफ तौर पर देखने को मिलता है। गाने के बोल हों, म्यूज़िक कंपोज़िशन हो या विज़ुअल ट्रीटमेंट—हर पहलू में उनकी क्रिएटिव सोच झलकती है।

मैडी एंटरटेनमेंट की स्थापना भी दीपक ठाकुर ने इसी विज़न के साथ की थी कि नए टैलेंट को मंच मिले और इंडस्ट्री को ओरिजिनल, क्वालिटी और ट्रेंड-सेटर कंटेंट मिले। "हाफ माइंड" उनके इसी सोच का बेहतरीन उदाहरण है, जो म्यूज़िक और विज़ुअल्स दोनों स्तर पर एक फ्रेश और इंटरनेशनल फील देता है।

इस गाने में म्यूजिक ऐश अमन ने दिया है। गाने के कोरियोग्राफर उमा कांत है। डी ओ पी मोहन है। 

दीपक ठाकुर और मनोज कुमार ने बताया कि सवा तीन मिनिट का यह गाना एक बीट सांग है, जो जल्द ही युवाओं की पसंद बनेगा। गाना न केवल उन्हें झूमने पर मजबूर करेगा, बल्कि विराज की मधुर आवाज से मदहोश भी करेगा।

No comments:

Post a Comment