Monday, 19 January 2026

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर टीम ने छठा रमा अत्रे मेमोरियल महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

By 121 News
Chandigarh, Jan.16, 2026:-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सिर्फ 7 रनों के मामूली अंतर से हराकर छठे रमा अत्रे मेमोरियल महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल मैच आज यहां न्यू पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया।

पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. चंद्र शेखर (आईपीएस) ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिए। विजेता टीम को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी भी दी गई। इस अवसर पर पूर्व आईएएस श्री विवेक अत्रे ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारी युवा क्रिकेटरों के लिए महिला क्रिकेट को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने का हमारा प्रयास है।

इस अवसर पर कैप्टन सुशील कपूर, आयोजन सचिव, विवेक अत्रे, पूर्व आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर, जसप्रीत सिंह, मैनेजर (पी.सी.ए. के क्रिकेट ऑपरेशन), दीपेंद्र सिंह पिच क्यूरेटर पी.सी.ए., राजेश अरोड़ा बी.सी.सी.आई. चीफ स्कोरर, दलजीत सिंह, अमरजीत कुमार, पंजाब के कोच लखबीर सिंह, हिमाचल के चीफ कोच योगिंदर पुरी, मैनेजर ( पी.सी.ए. के क्रिकेट डेवलपमेंट) विजय कुमार , ब्रिगेडियर जी.एस. संधू, राजेश तुली और क्रिकेट कोच हरीश कुमार भी मौजूद थे।

पहले बैटिंग करते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रगति सिंह ने सबसे ज़्यादा 61 रन बनाए, अवरीत संधू ने 34 रन, सृष्टि राजपूत ने 28 रन, नीतू सिंह ने 21 रन जबकि प्रियंका मुतरेजा ने 20 रन बनाए। बॉलिंग साइड से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बॉलर सोनल ठाकुर ने 4 विकेट लिए, ज्योति ठाकुर ने 2 विकेट लिए जबकि नीना चौधरी, निकिता एम चौहान और निकिता एस चौहान सभी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर टीम 44.1 ओवर में 196 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और सिर्फ 7 रन से पीछे रह गई। सोनल ठाकुर ने 62 रन नॉट आउट बनाए और वह आखिर तक नाबाद रहीं, निकिता एस चौहान ने 47 रन बनाए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने 46 रन बनाए जबकि कशिश वर्मा ने 14 रन बनाए। बॉलिंग साइड से पंजाब की बॉलर प्रियंका मुतरेजा ने 4 विकेट लिए, कोमल प्रीत कौर ने 2 विकेट लिए जबकि प्रिया कुमारी, प्रगति सिंह और मन्नत कश्यप सभी ने 1-1 विकेट लिया।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

=================================

(1) सर्वश्रेष्ठ बॉलर == मन्नत कश्यप (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन)

(2) सर्वश्रेष्ठ बैटर == कशिश वर्मा (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

(5) सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी == पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

(6) फाइनल मैच की प्लेयर ऑफ द मैच == प्रियंका मुतरेजा (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन)

No comments:

Post a Comment