Saturday, 20 December 2025

पिंजौर में पारस हेल्थ पंचकुला का स्पेशलिस्ट क्लीनिक शुरू, अब एडवांस्ड इलाज घर के पास

By 121 News
Baddi, Dec.20, 2025:- पारस हेल्थ पंचकुला ने एडवांस्ड और स्पेशलिस्ट हेल्थकेयर को आम लोगों के और करीब लाने के उद्देश्य से पिंजौर स्थित श्री जी हेल्थकेयर में अपना स्पेशलिस्ट क्लीनिक ओपीडी लॉन्च किया है। इस क्लीनिक के माध्यम से अब पिंजौर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श के लिए बड़े शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

नए ओपीडी क्लीनिक का उद्देश्य पारस हेल्थ के 2,000 से अधिक बेड वाले नेटवर्क से जुड़ी मल्टी-स्पेशियलिटी सेवाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है, जिससे बीमारी की समय पर पहचान, सही इलाज और निरंतर देखभाल सुनिश्चित हो सके। यह पहल विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां एडवांस्ड स्पेशलिस्ट सेवाओं की कमी रहती है।

क्लीनिक के लॉन्च अवसर पर पारस हेल्थ नेटवर्क के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त मल्टी-स्पेशियलिटी कंसल्टेशन, ओपीडी जांच और सर्जिकल गाइडेंस प्रदान की गई। इस दौरान ऑर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, गायनेकोलॉजी, ईएनटी और कार्डियोलॉजी जैसे विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया, जिससे स्थानीय लोगों को सीधे विशेषज्ञों से संवाद करने का अवसर मिला।

इस मौके पर पारस हेल्थ पंचकुला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि स्पेशलिस्ट इलाज अक्सर बड़े शहरों तक सीमित रह जाता है, जिसके कारण मरीजों को समय और संसाधनों की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पिंजौर में यह क्लीनिक शुरू कर पारस हेल्थ शुरुआती इलाज को आसान बना रहा है और डायग्नोसिस में होने वाली देरी को कम कर रहा है।

पारस हेल्थ क्लीनिक ओपीडी में तय दिनों पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। जरूरत पड़ने पर मरीजों को आगे के इलाज के लिए पारस हेल्थ के टर्शियरी केयर सेंटर्स से भी जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर से लेकर एडवांस्ड इलाज तक देखभाल की निरंतरता बनी रहेगी। यह पहल उत्तर भारत में कम सुविधा वाले क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण हेल्थकेयर उपलब्ध कराने की पारस हेल्थ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment