Monday, 3 November 2025

बैंड-बाजे के साथ निकली शालिग्राम की बारात

By 121 News
Chandigarh, Nov.03, 2025:-श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 में  देवी तुलसा व शालिग्राम का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ ।

वर पक्ष से रूपम डांगी तथा भूपेंद्र डाँगी के सेक्टर 45 स्थित निवास से बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते भक्त बरात लेकर मंदिर से होते हुए सेक्टर 44 स्थित वधू पक्ष ऊषा किरन, रमेश गुप्ता, कल्पना गोयल तथा प्रमोद गोयल के निवास पर पहुंची। तुलसा से विवाह के लिये शालिग्राम रथ पर सवार होकर पहुंचे।
सेक्टर 44 में पहुंचने पर बारात का भव्य स्वागत के साथ मिलनी का कार्यक्रम भी हुआ। बाद में बारात लामा फेरों के लिये सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर पहुंची जहां पं. रामकिशन ने मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की रस्में पूरी करवायी।

महिलाओं ने भजन तथा मंगलगीत गाये । भक्तों ने दिल खोलकर वधू तुलसा को नेग दिया।

मंदिर के प्रधान हर्ष कुमार तथा महासचिव एम एल गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भक्तों का धन्यवाद किया। अंत में सभी बारातियों को  लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment