Monday, 3 November 2025

एच.के. क्रिकेट एकेडमी, लुधियाना पहुंची दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

By 121 News
Chandigarh, Nov.03, 2025:-एच.के. क्रिकेट एकेडमी, लुधियाना ने प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ को 6 विकेट से हराकर आज ट्राई सिटी इंदरजीत क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। एच.के. क्रिकेट एकेडमी, लुधियाना के आर्यन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल दूसरा सेमीफाइनल मैच नागेश क्रिकेट एकेडमी, पीरमुछल्ला और चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी, खरार के बीच खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। आरववीर सिंह ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए, गुनीत सिंह ने 35 रन और कबीरा ने 24 रन बनाए। लुधियाना के गेंदबाज़ आर्यन सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में एच.के. क्रिकेट एकेडमी, लुधियाना ने 22 ओवर में 174 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नमन झट्टा ने सबसे ज़्यादा 44 रन नॉट आउट बनाए, रेंडी ने 34 रन नॉट आउट और कृष्णा ठाकुर ने 33 रन बनाए। प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ के गेंदबाज़ गुनीत सिंह ने 2 विकेट लिए जबकि मनकीरत सिंह और हरमनजोत सिंह दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment