Friday, 6 June 2025

निर्जला एकादशी  के अवसर पर जीरकपुर में लगी छबील

By 121 News
Zirakpur, June 06, 2025:-जीरकपुर में निर्जला एकादशी के अवसर पर शिव मंदिर माउंट कैलाश द्वारा विश्रांति सिटी, गाजीपुर रोड  पर छबील (मीठे पानी की छबील) लगाई गई। मंदिर की  कैशियर कैशियर बबिता ने बताया कि निर्जला एकादशी पर राहगीरों को ठंडा मीठा पानी की छबील लगाई जाती है, जिससे  गर्मी से राहत मिलती है और प्यास बुझाई जाती है। मंदिर की सेक्रेटरी ने बताया यह छबील सेवा निस्वार्थ सेवा और भक्ति का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment