By 121 News
Panchkula, Feb.25, 2025:-हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला को 5 विकेट से हराकर 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। संयोजक अमरजीत कुमार के अनुसार यह टूर्नामेंट पंचकूला और डेराबस्सी क्रिकेट मैदानों पर खेला जा रहा है एनएसएस ट्रॉफी के लिए चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के शिवम नागरथ ( 82 रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया आज खेले गए 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने 40 ओवर में 230 रन बनाए। हृदय शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, अरहान सिंह ने 39 रन, दीपांशु ने 26 रन बनाए जबकि अर्पित वर्मा ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के गेंदबाजों आरव द सेतिया, अनिकेत राणा और हार्दिक मोंगा ने 2-2 विकेट लिए जबकि निलय पवार और श्रेष्ठ दुग्गल दोनों ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने 231 रनों का लक्ष्य 35.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिवम नागरथ ने 80 गेंदों पर 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए, प्रथम महाजन ने 62 रन, परम डी शाह ने 32 रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी करने उतरी एमएम सीए की ओर से अंबाला के गेंदबाज दीपांशु, आरव शर्मा, अर्पित वर्मा, बलप्रीत सिंह और धर्य ने 1-1 विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment