By 121 News
Chandigarh, Jan.08, 2025:-खालसा पंथ के सृजनहार और सिख धर्म के दसवें पातशाही गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा ड्डू माजरा कॉलोनी मकान नंबर 426 में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।।सिख धर्म के दसवीं पातशाही गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व पर सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में संगत के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब को बेहद ही आकर्षक रूप से सजाया गया। गुरुद्वारा साहिब में सुबह ही मुख्य दीवान सजाया गया। इसमें नित्तनेम पाठ के साथ ही कीर्तन भाई चरणजीत सिंह आनंदपुर साहिब वाले मैं कीर्तन सुन के निहाल किया एवं कथा विचार सहित अन्य धार्मिक आयोजन हुए। गुरुद्वारा साहिब में अल सुबह से ही एरिया से आये संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका। गुरुद्वारे में आयोजित लंगर में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी सहित चंडीगढ़ नगर निगम मेयर कुलदीप कुमार और वार्ड नम्बर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी सहित पार्षद तरुणा मेहता और उनके पति यादविंदर मेहता गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समस्त मानव समाज के कल्याण की मंगलकामना की।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा ड्डू माजरा कॉलोनी मकान नंबर 426 के प्रधान हरजिंदर सिंह, प्रिंस गांव डुमरा के प्रधान मोहन सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश सिंह, शम्मी सिंह, स्वरूप सिंह, गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह और इंदरजीत सिंह ने सिरोपा पहना कर उनका स्वागत किया।
वहीं इस अक्सर पर पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने गुरुद्वारा साहिब सभा को आश्वासन दिया कि वो सांसद मनीष तिवारी से बातचीत कर गुरुद्वारा साहिब को जगह दिलवाने और उसके निर्माण के लिए सांसद फण्ड मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment