Thursday, 22 June 2023

lखुडा अली शेर गाँव में मेगा प्लास्टिक स्वच्छ अभियान चलाया गया

By 121 News
Chandigarh, June 21, 2023:-स्थानीय खुडा अली शेर गाँव, यू.टी. चण्डीगढ़ में एसोसियेशन फ़ॉर एनिमल एंड एनवायरनमेंट केयर, जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन तथा स्वरमनी यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के पारस्परिक सहयोग से प्लास्टिक मुक्त वन अभियान के तहत "मेगा प्लास्टिक स्वच्छ अभियान" का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वनों को कचरा रहित और प्रदूषित होते वातावरण को स्वच्छ रखना बनाना है। ताकि हमारी पर्यावरण सम्पदा के वैभव को प्लास्टिक के संकट से बचाया जा सके। जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रभुनाथ शाही और उनकी टीम ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।उन्होंने कहा कि वनों के क्षेत्र के आस-पास कचरा और प्लास्टिक से वन और वन्यजीव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो जाता है। इन प्लास्टिक के कचरों को वन क्षेत्र से दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिससे हमारा वन और वन्यजीव सुरक्षित रहे।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदुषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल करना, ताकि हमे प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके।साईं वैद्यनाथन ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलानी होगी, ताकि लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना शुरू करे।डॉ संगम वर्मा ने कहा कि जितना हम घर कि साफ़ सफ़ाई में दिनचर्या में होते हैं वैसे ही आस पास के क्षेत्र में भी दिनचर्यानुसार साफ़सफ़ाई हेतु अग्रसर होना चाहिए।रजिंदर सिंह ने कहा कि हम सब लोगों को बोतल में पैक पानी का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे प्लास्टिक का दोहन नहीं होगा।इस दौरान नेहा रानी, मुस्कान सूद एसोसियेशन फ़ॉर एनिमल एंड एनवायरनमेंट केयर ने कहा कि जानवरों हेतु हमें मानवता के नाते उनके लिए यह पहल करनी चाहिए कि उनके ख़ान-पान हेतु उचित जगह देखकर ही ख़ाना और दाना पानी रखें, ताकि वो फेंके हुए कचरे की तरफ़ न रुख़ करें क्योंकि वन्य जीव सुरक्षित रहेंगे तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। स्वरमनी एसोसिएशन के रोहित कुमार ने बताया की आगे भी प्लास्टिक मुक्ति का अभियान चलता रहेगा।
इस दौरान डॉ. संगम वर्मा,साईं वैद्यनाथन,रजिंदर सिंह,अमित, रजनीश, गोविन्द, रोहित, सतीश, सुप्रीत कौर, मान्या, निक्कू, आस्था आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment