Friday, 4 November 2022

सी.सी.ई.टी डिप्लोमा विंग सैक्टर 26 में आयोजित किया गया " टेलेंट हंट "

By 121 News
Chandigarh, Nov.04, 2022:- सी सी ई टी डिप्लोमा विंग सैक्टर 26 में म्युजिक व ड्रामैटिक क्लब द्वारा फरैशर पार्टी व टेलेंट हंट का वार्षिक रंगारंग  कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

यह कार्यक्रम स्टूडेंट काउंसिल के प्रधान चरनजीत सिंह सिंधु व सचिव डा नरेन्द्र कौर की अध्यक्षता में  बिपिन शेर सिंह, इंचार्ज म्युजिक व ड्रामैटिक क्लब द्वारा करवाया गया ।

इस रंगारंग कार्यक्रम में भजन,सोलो गायन, सोलो व ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी ,माडलिंग, वैस्टर्न डांस,रैप,बीट बाकसिंग तथा भंगडा इत्यादि छात्रों व टीचर्स द्वारा भाग लिया गया ।

इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ गुरप्रीत, मनप्रीत व रिजुल द्वारा शब्द गायन से किया गया । आंचल द्वारा गरबा नृत्य पेश किया गया । इस कार्यक्रम में एक्टिंग प्रधानाचार्य  डा सुखदेव डोगरा, विभागाध्यक्ष डा जसवंती,डा सुनीता मेहता,डा इशमिंदर कौर, ,फैकल्टी डा हूगर ,आर पी धीमान तथा अन्य स्टाफ ने भाग लिया ।

एक्टिंग प्रिंसिपल डा सुखदेव डोगरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ इन गतिविधियों में भी अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया ।

विभिन्न मुकाबलों में एंकरिंग में रौनक, सोलो डांस में गोविंद,डयूट डांस में आर्यन व अंशुमन,फोल्क  सांग में गुरप्रीत, सोलो इंस्ट्रुमेंटल में विनय इत्यादि अव्वल रहे ।

इस रंगारंग कार्यक्रम में माडलिंग मुख्य आकर्षण रही जिसमें फाइनल इयर से आर्यन व वंशा मिस्टर व मिस सीसीईटी चुने गए । फर्स्ट इयर से अरमानजोत व मृदुला मिस्टर व मिस फैशर चुने गए । 

माडलिंग में आंचल मिस ब्यूटीफुल,गुरजीत मिस्टर परसैनेलटी,हरलीन बैसट कैटवॉक, पंकज प्रजापति मिस्टर स्वैग इत्यादि का खिताब जीता ।

अंत में म्युजिक व ड्रामैटिक क्लब के इंचार्ज  बिपिन शेर सिंह ने विजेताओं को बधाई देते हुए इस रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों व‌ संस्थान के प्रबंधकों का धन्यवाद किया ।

No comments:

Post a Comment