Friday, 4 November 2022

गौड़ीय मठ के संस्थापक माधव गोस्वामी महाराज जी का 118वां जन्म महोत्सव मनाया

By 121 News
Chandigarh, Nov.04, 2022:-श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ में गौड़ीय मठ संस्थान के संस्थापक श्रीमद भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी महाराज जी का 118वां जन्म महोत्सव बड़े उल्लास ,धूमधाम एवं विधिपूर्वक मनाया गया।
 चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह से चल रहे कार्तिक व्रत नियम सेवा का  देवयानी उत्थान एकादशी के अवसर पर समापन दिवस के साथ ही श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री माधव माधव गोस्वामी महाराज जी का जन्म महोत्सव भी आज ही था। 
आज के शुभ अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि अविभाजित भारत के बांग्लादेश स्थान के कंचन पाड़ा में उनका 1904 में जन्म हुआ। वह बचपन से ही मेधावी छात्र थे और उन्होंने भक्ति सिद्धांत प्रभुपाद जी से सन्यास ले कर पूरे भारत देश मे शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रेम संदेश देने के लिए उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम चारों दिशाओं में गौड़ीय मठ  की स्थापना की। उन्होंने बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के ऐसी छत का निर्माण किया जिस के नीचे आकर कोई भी नि:संकोच नि:संदेह शुद्ध कृष्ण भक्ति का कर सकता है। आज उनके द्वारा स्थापित भक्ति केंद्रों से लाखों की संख्या में भक्तजन शुद्ध कृष्ण भक्ति का आनंद प्राप्त कर रहे हैं। आज प्रातः काल से गौड़ीय मठ के भक्तों में अपने इस महानायक के जन्मदिवस की खुशी, आनंद, उल्लास झलक रहा था। भक्तों ने नए लिबास पहनकर अपने इस भक्ति के प्रनेता को पुष्पांजलि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मठ मंदिर के प्रबंधक बामन जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जो विशाल भक्ति रूपी बरगद का पेड़ महाराज श्री ने लगाया आज उसकी छत्रछाया में हजारों लोग भक्ति  रस का आनंद ले रहे हैं। दोपहर भोग आरती के समय भक्तों ने नृत्य गान महासंघ कीर्तन का आनंद लिया। तत्पश्चात हजारों की संख्या में भक्तों ने फलाहार प्रसाद ग्रहण किया । 

No comments:

Post a Comment