Sunday, 30 May 2021

चंडीगढ़ के दुकानदारों की प्रशासन से अपील दुकानो का समय किया जाए 9 से 6 बजे तक

By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:- चंडीगढ़ में कोरोना के केसों में आ रही गिरावट के मद्देनजर शहर के दुकानदारों ने चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर और सलाहकार मनोज परीदा से अपील की है कि आने वाली वॉर रूम मीटिंग में अन्य मुद्दों के साथ साथ दुकानों के समय मे बदलाव किये जाने पर भी चर्चा की जाए। क्योंकि मौजूदा 9 बजे से 3 बजे तक के समय मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम के चलते ग्राहक भी भरी दोपहर में घर से बाहर नही निकलता। इसलिए दुकानदार को पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए दुकान का समय सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाए। न्यू एकता मार्केट सेक्टर 45 चंडीगढ़ के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने इसके  साथ ही शहर में सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की इजाजत देने की मांग की है। लॉक डाउन से बंद पड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर के संचालकों को अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। इसके ऊपर समस्या दुकान का किराया, कर्मचारी की सैलरी, घर की जरूरतें यह सब खर्चे निकाल पाना मुश्किल हो गया है। इनकी भूखों मरने की नौबत आ गयी है। भारत भूषण कपिला ने प्रशासन से अपील की कि समाज के हर वर्ग को पेश आ रही समस्याओं को भी ध्यान में रख कर लगाई गई पाबंदियों में कुछ शर्तों सहित रियायत अवश्य दी जाए। ताकि अपना व परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकें। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की है कि आने वाली वार रूम की मीटिंग में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करके शहर के दुकानदारों और सैलून संचालकों को राहत दी जाए।

No comments:

Post a Comment