Wednesday, 26 May 2021

किसानों के समर्थन में सेक्टर 34-35 लाइट पॉइंट पर मोदी का पुतला जलाया

By 121 News
Chandigarh May 26, 2021:-किसानों के आंदोलन के आज 6 महीने बीत जाने व मोदी सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानून वापिस न लेने पर सेक्टर 34-35 के लाइट पॉइंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। सभी लोग हाथों ने काले झंडे लेकर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने अपने अपने घरों पर काले झंडे लगा कर किसानों को समर्थन दिया।
इस अवसर पर प्रेमलता ने कहा कि इस आंदोलन में 250 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके। उन को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है और चाहे यह आंदोलन जितनी देर भी चले वो चण्डीगढ़ में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे।
 इस मौके पर प्रेम लता के अलावा प्रदीप, मनमोहन, जितेंदेर,राज चहल , हरजिंदर तुंग,अमरजीत सिंह,सुरजीत, परमजीत, होशियार, हरप्रीत , रमजीत ,जगतार , कोमल , मनिंदर, प्रतीक, कृपाल, सर्वेश, बलदेव, मनु, अमन, सूरेंदर व अन्य लोग उपास्थि थे।

No comments:

Post a Comment