Thursday, 27 May 2021

कोविड-19 राहत में निसान इंडिया ने 6.5 करोड़ का योगदान किया

By 121 News
Chandigarh May 27, 2021:-निसान इंडिया ने तमिलनाडु राज्य आपदा राहत कोष के लिए 2.2 करोड़ रु, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख रु तथा कोविड-19 राहत उपकरणों, मास्क, पीपीई किट्स आदि के लिए 4.3 करोड़ रु की धनराशि का योगदान किया है।
पिछले कुछ महीनों में, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राहत कार्यों में सहयोग करते हुए निसान इंडिया ने दिल्ली एनसीआर और तमिलनाडु (चेन्नई, कडलूर तथा मइलादुथुरइ) में अस्पतालों को एन-95 मास्क, पीपीई किट्स, नॅज़ल ऑक्सीजन मशीनें, पोर्टेबल ईसीजी मशीनें, एक्स-रे मशीनें, पल्स ऑक्सीमीटर, टोनोमीटर, 400 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स दान दिए हैं। इसके अलावा, वर्ल्ड कम्युनिटी सर्विस सेंटर के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों तथा अन्य जरूरतमंदों के लिए पके हुए भोजन के पैकेट भी बांटे हैं ताकि लॉकडाउन के दौरान भूख की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके।
इस पहल के बारे में राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा कि हमारे समुदायों, ग्राहकों, भागीदारों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा और खुशहाली सबसे महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखकर, हमने सरकारी प्राधिकरणों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर अनेक स्तरों पर प्रयास किए हैं ताकि सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

Post a Comment