Saturday 17 October 2020

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल-32 की सातवीं मंजिल से कूद युवती ने की आत्महत्या

By 121 News

Chandigarh Oct. 17, 2020:- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 32 के, सी ब्लॉक में आज सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाते साथ ही युवती दूसरी मंजिल पर खाना खा रहे मरीजों के परिजनों के ऊपर गिरी। जिसके चलते खाना खा रहे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और सिक्योरिटी कर्मचारियों ने तुरंत युवती और उसके गिरने से घायल हुए दोनों व्यक्तियों को अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल मरीजों के परिजनों में से एक का पैर फैक्चर हो गया।

जबकि दूसरे व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पास मौजूद दसवीं क्लास के सर्टिफिकेट से उसकी पहचान 27 वर्षीय अन्नू निवासी जिला कैथल के रूप में हुई है।इसी के साथ हुई पुलिस ने युवती के पास से मिले मोबाइल मैं मिले नंबर के जरिए घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवती यहां चंडीगढ़ अस्पताल में क्या करने आई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment