Thursday 14 May 2020

सन्त निरंकारी मिशनने मनीमाजराके सरकारी अस्पताल को सौंपी 50 पी पी ई किट

By 121 News
Chandigarh May 14, 2020:-आज सारा संसार करोना महामारी से लड़ रहा है। जिसमें सेहत विभाग के डाक्टर और सेहत कर्मचारियों का विशेष योगदान है जो कि सबसे आगे रहकर पूरे देश को इस महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी मिशन की और से चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने 50 पी पी किट अस्पताल के एसएमओ डॉ  अरूण बंसल को सौंपी इस अवसर पर उनके साथ नोडल आॅफिसर  डॉ राजीव  कनौजा भी मौजूद थे डॉ  अरूण बंसल ने संत निरंकारी मिशन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल के दौर में निरंकारी मिशन रक्तदान कर हमारे और शहर के और अस्पतालों के ब्लड बैंकों की मांग को पूरा कर रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय  कदम है वह आशा करते हैं निरंकारी मिशन आगे भी इसी तरह समाज के  भलाई के लिए किए जा रहे कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देता रहेगा।

संत निरंकारी मिशन मानवता का मिशन है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यह संदेश है कि 'मानव को मानव हो प्यारा, इक दूजे का बने सहारा' बीते दिनों सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वीडियो संदेश के द्वारा समूह साध संगत को सोशल दिस्टेंसिंग  और सेहत विभाग की तरफ से जारी किए गए दिशनिर्देशों का पालन करते हुए ही मानवता की सेवा करने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment