Tuesday, 20 January 2026

योगेश शैल्ली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट

By 121 News
Chandigarh, Jan.20, 2026:-पैरा एथलीट डेवलपमेंट एवं स्पेशल प्रोग्राम्स के निदेशक योगेश शैल्ली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पैरा-खिलाड़ियों और दिव्यांग खिलाड़ियों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान योगेश शैल्ली ने दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, शिक्षा, प्रतिभा विकास और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से अपने विचार साझा किए। उन्होंने पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए संरचित योजनाओं और संस्थागत सहयोग की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन विषयों को गंभीरता से सुना और दिव्यांग खिलाड़ियों के सशक्तिकरण, खेल विकास तथा सामाजिक समावेशन के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment