Monday, 1 December 2025

कॉलोनियों में मलिकाना हक को लेकर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से की मुलाकात

By 121 News
Chandigarh, Dec.01, 2025:-लोकसभा सांसद मनीष तिवारी के दिशा–निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल कमलेश-पूर्व मेयर के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुनर्वास कॉलोनियों में मलिकाना हक (Ownership Rights) से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक से चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बापूधाम फेज-1, सेक्टर 29 और 30 की कॉलोनियों को वर्ष 1975 में पुनर्वास योजना के तहत बसाया गया था, जिनमें निवासियों को टेनामेंट मकान एवं ट्रांजिट साइट दी गई थीं। इसके बाद वर्ष 1979, तथा उसके बाद में बापूधाम, राम दरबार, मोलीजगरा सेक्टर 56  इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों को भी पुनर्वास योजना के तहत बसाया गया था। कई लोगों को टेनामेंट मकान जबकि कई को ट्रांजिट साइट दी गई थी।

वर्ष 1984–85 में इन मकानों की कीमतें  ₹14,000 से ₹21,000 तक निर्धारित की गईं और किस्तें बनाई गईं। कई लोगों ने अपनी किस्तें पूरी कर 'No Due Certificate' भी प्रशासन से प्राप्त कर लिया है।

प्रतिनिधिमंडल ने निम्न मुख्य मांगें रखीं:

* जिन लोगों की किस्तें नहीं बनी थीं, उनकी भी *पुराने ही रेट पर आसान किस्तें* बनाई जाएँ।
* जिन्होंने मकान खरीदे हैं, यदि उनके खरीद कागज़ात और कब्ज़ा  हैं, तो उन्हें भी *पुराने रेट पर Ownership Rights दिए जाएँ।
* जिन निवासियों ने अपने मकानों में मरम्मत अथवा परिवर्तन किए हैं, उन्हें  न्यूनतम पेनल्टी लगाकर नियमित किया जाए।
* जिन्हें ट्रांजिट साइट दी गई थी और जिन्होंने अपने खर्चे से मकान बनाया है, उनकी ज़मीन भी उसी समय की कीमत पर दी जाए जब उन्हें साइट आवंटित की गई थी।

इस पर डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि—

* जिन लोगों की किस्तें योजना के तहत पहले ही लग चुकी हैं, उन्हें नए रेट नहीं लगाए जाएंगे।
* जिन लोगों ने मकान खरीदे हैं, उन्हें भी  पुराने ही रेट और आसान किस्तों पर पुनर्वास योजना के तहत दिया जाएगा।
* किसी भी कॉलोनी निवासी को *परेशान नहीं किया जाएगा और सभी को उनका  अधिकार मिलेगा।
* पूरा मामला तैयार कर *राज्यपाल महोदय* को भेजा जाएगा, जो इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय में जनता के पक्ष में उठाएँगे।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे—
पूर्व मेयर श्री मति कमलेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी . डी जिंदल , डॉ. ओ.पी. वर्मा, कृष्ण लाल, शीला फूल सिंह, रानो देवी, मनीष लांबा, सोनिया, विक्टर सिद्धू, बी एन दास,  उमेश पोहाल , बनारसी दास उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment