Tuesday, 4 November 2025

केवीआईसी द्वारा चंडीगढ़ में लागत एवं गुणवत्ता प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन वर्कशॉप का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Nov.04, 2025:--राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), अंबाला/चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में आज "खादी एवं एमएसएमई सेक्टर में लागत एवं गुणवत्ता प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने" विषय पर एक स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में लगभग 137 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें स्पिनर्स, वीवर्स, ट्रेनर्स, अकाउंटेंट्स, खादी संस्थाओं के सचिव, स्फूर्ति (पारंपरिक उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए निधि योजना) क्लस्टर कारीगर, पीएमईजीपी लाभार्थी, एनजीओ प्रतिनिधि, बैंकर्स, राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी के सदस्य, यूटीएलबीसी तथा अन्य संबद्ध अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में केवीआईसी, अंबाला/चंडीगढ़ के निदेशक ने वर्कशॉप के उद्देश्य और इसकी तीन-स्तरीय संरचना—क्लस्टर-स्तरीय वर्कशॉप्स, ज़ोनल सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मिलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमएसएमई  तथा खादी-ग्रामोद्योग इकाइयों से लागत एवं प्रतिस्पर्धात्मकता से जुड़ी चुनौतियों पर फीडबैक प्राप्त कर उन्हें वैश्विक बाज़ार में लचीला एवं सक्षम बनाना है।

विशेषज्ञ वक्ताओं ने कच्चे माल की गुणवत्ता एवं मानकीकरण, उन्नत तकनीक का उपयोग, अन्य मंत्रालयों की योजनाओं के साथ समन्वय तथा उत्पादों के मूल्य संवर्धन में पैकेजिंग की भूमिका जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी। साथ ही, एक प्रतिष्ठित विदेशी निर्यातक ने खादी की वैश्विक मांग और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उभरते अवसरों पर अपने अनुभव साझा किए।

इंटरैक्टिव सत्रों में प्रतिभागियों द्वारा रखे गए सुझावों को संकलित कर, केवीआईसी मुख्यालय तथा भारत सरकार के एमएसएमई  मंत्रालय को नीति-स्तर पर विचार हेतु भेजा जाएगा। 

वर्कशॉप में विशेष रूप से उपस्थित प्रमुख वक्ताओं और गणमान्यों में सुरेश कुमार शर्मा, डीजीएम , यूटीएलबीसी , पंजाब नेशनल बैंक; राजकिरण जौहरी, डीजीएम , नाबार्ड; डॉ. एन. के. पलानीसामी, एनआईटी जालंधर; पंकज कुमार, सहायक निदेशक, टेक्सटाइल कमेटी लुधियाना; सुश्री विभा जैन, सीओईके, पंचकूला; श्रीमती रूपाली टंडन, अतिरिक्त सीईओ, एनआरएलएम, ग्रामीण विकास विभाग, पंजाब; कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई  डीएफओ लुधियाना; तथा राहुल बी. तिरपुडे, इंडियन पैकेजिंग एजेंसी, व्यापार एवं वाणिज्य विभाग (भारत सरकार)  इत्यादि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें इस सहभागितापूर्ण पहल के लिए केवीआईसी एवं एमएसएमई  मंत्रालय का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment