Thursday, 27 November 2025

पैरागॉन स्कूल 71 ने दो दिवसीय सालाना एथलेटिक मीट की आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Nov.27, 2025:-पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पैरागॉन किड्स, सेक्टर 71, मोहाली  ने सेक्टर 7 के चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,  में अपनी, दो दिन की   सालाना एथलेटिक मीट सफलतापूर्वक आयोजित की । प्लेवे से लेकर क्लास VIII तक के स्टूडेंट्स ने बड़े जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ इवेंट्स में हिस्सा लिया और शानदार परफॉर्मेंस दी। सालाना एथलेटिक मीट की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसके बाद गुब्बारे छोड़े गए। बॉल और डंबल के साथ ज़ुम्बा डांस परफॉर्मेंस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण था।

स्कूल प्रेसिडेंट,  कुलवंत कौर शेरगिल; सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नैन्सी पंगली; डायरेक्टर  फैंसी शेरगिल; प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल अमरपाल कौर इस मौके पर मौजूद थीं।

स्कूल प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल ने बताया कि इस साल से स्कूल ने एस. इकबाल सिंह शेरगिल मेमोरियल ट्रॉफी शुरू की है। यह ट्रॉफी जाने-माने एजुकेशनिस्ट स्वर्गीय एस. इकबाल सिंह शेरगिल के सम्मान में शुरू की गई है, जो स्कूल के  डायरेक्टर थे। उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी हर साल उस स्टूडेंट को दी जाएगी जो स्पोर्ट्स के फील्ड में स्कूल के लिए सबसे ज़्यादा नाम लाएगा।

खास बात यह है कि इस साल यह ट्रॉफी क्लास VIII के तनिश त्रिवेश दादा को मिली।

डायरेक्टर फैंसी शेरगिल ने अपने भाषण में कहा कि स्कूल स्वर्गीय एस. इकबाल सिंह शेरगिल के विज़न और प्रिंसिपल्स को फॉलो करता रहेगा, जिनकी विरासत हमेशा इंस्पिरेशन का सोर्स बनी रहेगी।

एथलेटिक मीट के पहले दिन की शुरुआत चीफ गेस्ट, श्री जीवनजोत सिंह तेजा, द्रोणाचार्य अवॉर्डी (आर्चरी) और डायरेक्टर ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, पंजाब-चंडीगढ़ ने की। दूसरे और आखिरी दिन, चीफ गेस्ट मिस्टर सुखविंदर टिंकू थे, जो लेवल-II (बी.सी.सी.आई)कोच, पूर्व इंडियन क्रिकेटर और पैरागॉन क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच हैं। चीफ गेस्टस  ने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी एक्टिव रूप से हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया।

क्लास III से VIII तक के स्टूडेंट्स ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में हिस्सा लिया, जिसमें 100-मीटर और 200-मीटर रेस, 400-मीटर रिले, लॉन्ग जंप और शॉट पुट शामिल थे।

प्रिंसिपल जसमीत कौर ने कहा, "इस मौके पर स्कूल हमारे मेंटर और गाइड एस. जतिंदर सिंह शेरगिल की  कीमती गाइडेंस से प्रेरणा प्राप्त कर रहा  है। जतिंदर जी का  योगदान इंस्टीट्यूशन को मजबूत बना रहा  है।"

एथलेटिक मीट के समापन समारोह में, अलग-अलग स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशनस  में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट ने मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment