By 121 News
Chandigarh, Oct.09, 2025:-एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर को 93 रनों से हराकर आज ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ और इंद्रजीत क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में खेले गए दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के प्रणव गन्सा को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जे.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। प्रणव गन्सा ने सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए, नितीश शर्मा ने 37 रन, उद्धव ने 33 रन, नमन झट्टा ने 31 रन और गुरवंश सिंह ने 27 रन बनाए। सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर की ओर से गेंदबाज़ प्रेम, शौर्य कादयान और रुद्र कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाए और शॉर्टफॉल 93 रन पर सिमट गई। वीरेन सिंह ने 44 और ध्रुव दहिया ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रेंडी ने 2 विकेट लिए।
दिन के दूसरे लीग मैच में चंडीगढ़ लिबरल्स टीम ने एसडब्ल्यूएस क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर को 5 विकेट से हराया। चंडीगढ़ लिबरल्स टीम के लकी राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडब्ल्यूएस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने 25.3 ओवर में 119 रन बनाए। समरथ ने 28 और व्योन चौधरी ने 25 रन बनाए। चंडीगढ़ लिबरल्स टीम के गेंदबाज लकी राजपूत ने 4 विकेट लिए, जबकि आदित्य सिंह राणा और मनेंद्र दोनों ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में चंडीगढ़ की लिबरल्स टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 120 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। आदित्य सिंह राणा ने 39 रन बनाए, जबकि नवप्रीत सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए आदित्य सिंगला और समर चौधरी दोनों ने 2-2 विकेट लिए।
दिन के तीसरे लीग मैच में चौहान क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर ने प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ को 46 रनों से हरा दिया। चौहान क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर के विहान जे (153 रन) के शानदार शतक को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। वियान जे ने 90 गेंदों में 4 छक्कों और 23 चौकों की मदद से 153 रन और केविनप्रीत सिंह ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से मंदिरा सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और 46 रन की शॉर्टफॉल के साथ आउट हो गई। शौर्य डावरा ने 58 रन, हरमन सैनी ने 40 रन और गुनीत सिंह ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से केशव ने 2 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment