Thursday, 9 October 2025

बसपा संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर विचार–संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Oct.09, 2025:-बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ के तत्वाधान में करोड़ो, दलितों एवं पिछड़ों के मसीहा बामसेफ़, DS4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम सम्मान में उनके 19वें परिनिर्वाण दिवस पर विचार– संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अवतार सिंह करीमपुरी (स्टेट कोऑर्डिनेटर चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, प्रदेश अध्यक्ष पंजाब)
और विपुल कुमार ( राज्य कोऑर्डिनेटर, चंडीगढ़, बसपा) पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल ने की।

मुख्य अतिथि डॉ अवतार सिंह करीमपुरी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब काशीराम के जीवन संघर्ष के बारे में लोगों को विस्तार से बताया ताकि उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगेऔर बहुजन समाज पार्टी को चंडीगढ़ में मजबूत करने का काम करेंगे।

मुख्य अथिति विपुल कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ में बूथ स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन को मज़बूत किया जायेगा और पार्टी को  मजबूत किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल ने कहा कि चंडीगढ़ शहर कहने को तो सिटी ब्यूटीफुल है लेकिन यहां शिक्षा,स्वास्थ्य सड़कों, कॉलोनी में चोरी डकैती, नशा तमाम समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इन समस्याओं की तरफ कभी भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम 2025 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्षद जिताकर मेयर बनाने का काम करेंगे और तमाम इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेंगे और आए हुए सभी समर्पित कार्यकर्त्ताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

मिशनरी गायक राजा राम सांजरवास बहुजन समाज पार्टी समर्पित गीतों के माध्यम से बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को प्रचार प्रसार करने का काम किया।

इस मौके पर लोकसभा प्रभारी सुखदेव सिंह सोनू ग्रामीण प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह महासचिव शंकर राव त्रिलोकचंद गिरवर सिंह, सचिव इंद्रवीर शिमला पुष्पेंद्र,  राजकुमार जी और जोन इंचार्ज,वार्ड अध्यक्ष,बूथ,सेक्टर कमेटी, BVF, बामसेफ़ और बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंच संचालन महासचिव एडवोकेट विक्रांत सिंह जी ने किया।

No comments:

Post a Comment