By 121 News
Chandigarh, Oct.25, 2025:-श्री राधा वल्लभ धाम, सेक्टर 45, चंडीगढ़ में आयोजित सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा व्यास श्रद्धेय श्री विजय शास्त्री जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम स्कंध की कथा का आरंभ करते हुए भक्तों को धर्म, भक्ति और वैराग्य के महत्व का संदेश दिया।
सुबह कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएँ सिर पर सजे कलशों के साथ भक्ति गीतों का गान करती हुई नगर भ्रमण पर निकलीं। यात्रा का समापन कथा स्थल पर हुआ, जहाँ विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात् कथा का मंगल उद्घाटन हुआ। कथा व्यास श्री विजय शास्त्री जी ने कहा कि भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवात्मा और परमात्मा के मिलन का सेतु है। इसके श्रवण से मनुष्य के जीवन में आनंद, शांति और सद्गति प्राप्त होती है।
पहले दिन कथा में सूतजी और शौनकादि ऋषियों के संवाद, भागवत की महिमा, नैमिषारण्य की कथा तथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की उत्पत्ति का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ रही। संध्या में सुंदर भजन-संध्या और आरती से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने बताया कि कथा प्रतिदिन सांय 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगी तथा प्रतिदिन सामूहिक भंडारा भी रहेगा।
No comments:
Post a Comment