Wednesday, 1 October 2025

चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़, टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ और एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने जीते अपने-अपने मैच

By 121 News
Chandigarh, Oct.01, 2025:-चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने आज ट्राई सिटी क्रिकेट मैदान, चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी को 39 रनों से हराया। महासचिव अमरजीत कुमार और आयोजन सचिव इंद्रजीत सिंह के अनुसार, स्वर्गीय मंजू अरोड़ा की स्मृति में आयोजित इस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर भारत की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ के ऋषभ तिवारी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।  ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 83 रन, अनुज ने 36 रन और यश चौधरी ने 24 रन बनाए। कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज तनिष्क ग्रोवर ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट और शॉर्टफॉल के 30 रनों के नुकसान पर 162 रन बनाए। प्रयांश चौधरी ने सर्वाधिक नाबाद 80 रन बनाए, जबकि काविश यादव ने 20 रन बनाए। चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ की ओर से गेंदबाज चिराग मेहता ने 5 विकेट लिए, जबकि ऋषभ तिवारी ने 2 विकेट लिए।

दिन के दूसरे लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब को 6 विकेट से हराया। गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब के युवराज शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। युवराज शर्मा ने सर्वाधिक 85 रन, युवराज राय ने 38 रन बनाए, जबकि सुवंश द्विवेदी और हरमल सिंह दोनों ने 20-20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के गेंदबाज आर्यन सिंह, रेंडी और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 25.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। गुरवंश सिंह ने सर्वाधिक 34 रन, नितीश शर्मा ने 32 रन, नमन झट्टा ने 26 रन और रेंडी ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल के गेंदबाज सुवंश द्विवेदी ने 2 विकेट लिए 

दिन के तीसरे लीग मैच में टीम लिबरल्स, चंडीगढ़ ने चौहान क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर को 74 रनों से हराया। लिबरल्स टीम के आरिक सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लिबरल्स टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। आदित्य सिंह राणा ने सर्वाधिक 51 रन, अंगद ने 49 रन और दीपांशु कटारिया ने 29 रन बनाए। चौहान क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ हर्षित सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में चौहान क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर की टीम 26 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। संग्राम ने 33 रन और वियान जे ने भी 33 रन बनाए। लिबरल्स टीम की ओर से चंडीगढ़ के गेंदबाज़ आरिक सिंह ने 5 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment