Wednesday, 1 October 2025

युवाओं की आवाज़ें, सांस्कृतिक विविधता और 2030 तक एड्स समाप्त करने की प्रतिबद्धता बनी केंद्र में – ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट के दूसरे दिन चंडीगढ़ में दिखा उत्साह

By 121 News
Chandigarh, Oct.01, 2025:- 18वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट (जीवाईपीएफ) 2025 के दूसरे दिन का आयोजन चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, सेक्टर 42 में हुआ। दिनभर की गतिविधियों में प्रेरणादायी जमीनी कहानियां, जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और युवाओं द्वारा संचालित सशक्त संवाद देखने को मिले। इस अवसर पर दुनिया भर से आए युवा परिवर्तनकारी विशेषज्ञों ने शांति, स्वास्थ्य समानता और लैंगिक न्याय की दिशा में अपनी भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का आयोजन युवसत्ता-एनजीओ द्वारा चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया गया।

सुबह की शुरुआत "देशवार जमीनी कहानियां और श्रेष्ठ अभ्यास" सत्र से हुई, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय विशेषयज्ञों ने अपने प्रेरक अनुभव साझा किए। इनमें शामिल थे – पद्मश्री अगुस इंद्र उदयाना, चेयरमैन, आश्रम गांधी पुरी, बाली (इंडोनेशिया), जिन्हें "इंडोनेशियाई गांधी" के रूप में जाना जाता है; श्री कलाईचेलवन पी. दोरैराज, प्रोग्राम ऑफिसर, इंटरनेशनल यूथ सेंटर, मलेशिया; डॉ. कृष्णा अथाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, युवा, मॉरीशस; हैली ब्लेक, एसोसिएट डायरेक्टर (एजुकेशन), हेलेन वुडवर्ड एनिमल सेंटर, अमेरिका; निस्सी लयम, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, एएफओएस (स्टिफ्टुंग) फाउंडेशन, नाइजीरिया; और प्रमोद शर्मा, संस्थापक, युवसत्ता (युवा फॉर पीस), भारत। उनके अनुभवों ने यह उजागर किया कि कैसे युवाओं के नेतृत्व वाली जमीनी पहलें शांति, सामाजिक न्याय और सतत सामुदायिक परिवर्तन के नए रास्ते खोल रही हैं।

कार्यक्रम में पारंपरिक फैशन शो ने रंग और उत्साह भरा, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों की पोशाकों में युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने आशा, जागरूकता और 2030 तक एचआइवी/एड्स समाप्त करने की कार्रवाई का संदेश दिया। इस सत्र की अध्यक्षता संदीप मित्तल, डिप्टी डायरेक्टर (टीआई), चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और टीनू खन्ना, डिप्टी डायरेक्टर (आईईसी) ने की। यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता को जागरूकता और परिवर्तन की शक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है।

दिन का मुख्य आकर्षण "यूथ एंड एसडीजी 3 – 2030 तक एचआइवी/एड्स समाप्त करना" विषय पर एक इंटरएक्टिव सत्र रहा। इसकी अध्यक्षता फादज़िल हदरी बिन मोहम्मद नवावी, विशेष अधिकारी (स्ट्रैटजिक), युवा एवं खेल मंत्रालय, मलेशिया ने की। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ मिलकर युवाओं ने "वे फॉरवर्ड चार्टर" तैयार किया, जिसमें रोकथाम, कलंक-निवारण, स्वैच्छिक जांच और एचआईवी प्रतिक्रिया में लैंगिक संवेदनशील दृष्टिकोण की सिफारिशें शामिल थीं।

एकता और आशा का प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए प्रतिभागियों ने बाद में स्काई रिलीज़ किया – जिसमें एचआइवी/एड्स के प्रतीक वाले हीलियम गुब्बारे उड़ाकर 2030 तक इस महामारी को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

दोपहर का समय #4बिलियन राइजिंग वैश्विक अभियान को समर्पित रहा, जिसमें सतत विकास लक्ष्य 5 – लैंगिक समानता पर संवाद हुआ। इसकी अध्यक्षता अहमद फारिस अमीर, सीईओ, इम्पैक्ट इंटीग्रेटेड, मलेशिया ने की। सत्र में महिलाओं के नेतृत्वकारी स्वर भी शामिल रहे, जिनमें जूलियट ओलेरे अडेकोया (नाइजीरिया) और जैकलीन केलेहर (अमेरिका) प्रमुख थीं। इस संवाद ने युवाओं के लिए समानता, गरिमा और न्याय की मांग एवं अधिकार हासिल करने की तात्कालिकता पर जोर दिया।

सात से अधिक देशों से आए 200 युवाओं की भागीदारी के साथ जीवाईपीएफ 2025 के दूसरे दिन ने एक बार फिर वैश्विक एकजुटता की भावना को पुष्ट किया – जो युवाओं की उस संकल्पशक्ति से संचालित है, जो दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण, समावेशी और न्यायपूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

18वां ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट कल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर "यूथ2030 डायलॉग: परिवर्तनकारी बदलाव के लिए युवा शक्ति का उपयोग" के साथ संपन्न होगा।

No comments:

Post a Comment