Thursday, 4 September 2025

सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और कांग्रेसी पार्षदों ने बापूधाम-शास्त्री नगर पुल का किया निरीक्षण

By 121 News
Chandigarh, Sept.04, 2025:-पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सामने जनजीवन यहाँ अस्त व्यस्त हो रखा है। वहीं भारी जलभराव से भी शहर वासियों को दिक्कतें आ रही हैं। सुखना लेक में जलस्तर बढ़ने से फ्लड गेट खोलने पर चार कॉज वे पर भी असर पड़ता है। बापूधाम-शास्त्री नगर पुल भी ओवरफ्लो की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसका चण्डीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद सचिन गालिब और दर्शन रानी ने आज बापूधाम के पुल के पास जाकर निरीक्षण किया और इस बाबत चीफ इंजीनियर- एडमिन से बात की। उन्होंने चीफ इंजीनियर- एडमिन से पुल की रिपेयर जल्द से जल्द कराए जाने का आग्रह किया, ताकि शहरवासी और मनीमाजरा के लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना और साथ ही किशनगढ़ एवं जितने भी शहर के एन चोय साफ करने की जरूरत हैं उनको साफ करवा कर मिट्टी निकाली जाए। ताकि सड़कों पर जलभराव की स्तिथि पैदा न हो।

इस मौके पर पार्षद दर्शन रानी वार्ड नंबर 5 ने बताया कि मुझे कल से लोगों के फोन आ रहे थे कि यह पुल कब बनेगा हमारे बच्चे स्कूल कॉलेज में जाने के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं और तीन-तीन चार-चार घंटे जाम में फंसे रहते हैं पुल न चलने के कारण मनी माजरा वीडियो को बहुत ही किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, तरुणा मेहता ने पुल के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग लगी हुई थी जोकि बिलकुल टूट चुकी है अब किसी भी तरह का हादसा हो सकता है लोहे के रेलिंग के साथ यहां लाइट लगाई जाए ताकि किसी तरह के हादसे से बचा जा सके। जसबीर बंटी ने कहा कि बजरी ओर पत्थरों ने पानी के निकासी को अवरुद्ध कर दिया है उसे जल्द हटाया जाए ताकि पानीं की निकासी ना रुके और पार्षद सचिन जी गालव ने कहा दरिया ओर किशनगढ़ के दोनों पुल बनाए जाए।

No comments:

Post a Comment