By 121 News
Mohali, Sept.13, 2024:- पितृ पक्ष के मौके पर मोहाली के सैक्टर-70 मटौर स्थित प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में भगवान गौवर्धन पवर्त की कथा सुना कर प्रभु को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया गया । इस मौके कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा और मोहाली शहर के विभिन्न मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, महिला संकीर्तन मंडल और अन्य समाज सेवियों ने बढ कर हिस्सा लिया । इस मौेके पर आए गणमान्य व्यक्तियों ने कथा के मुख्य यजमान सुंदरलाल अग्रवाल द्वारा सनातन के प्रचार-प्रचार के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना भी की। वहीं समाज सेवी व रत्न प्रोफेेशनल काॅलेज सोहाना के एमडी सुंदरलाल अग्रवाल और कथा व्यास पीठ से आचार्य इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया । इस मौके पर विशेष तौर पर आज की कथा में आरएसएस संघ के प्रेम गोयल,सेवा भारती से तिरलोकी नाथ,कालिया, एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, श्री ब्रहामण सभा मोहाली के प्रधान वीके वैद,सैक्टर-66 स्थित शिव शक्ति मंदिर के मौजूदा प्रधान गोपाल सिंह ,सतपाल अरोडा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment