Monday, 1 September 2025

श्री बद्री केदार रामलीला का मंचन अभ्यास प्रारंभ

By 121 News
Chandigarh, Sept.01, 2025:- सेक्टर 45-46 स्थित श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा इस वर्ष की रामलीला का आयोजन श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 46 के पीछे मैदान में भव्य रूप से किया जाएगा। कलाकारों ने मंचन के अभ्यास की शुरुआत एक माह पूर्व ही कर दी है।

कलाकार प्रतिदिन निर्धारित समय पर एकत्र होकर अपने पात्रों के संवाद, हावभाव और मंचीय गतियों का अभ्यास कर रहे हैं। वेशभूषा और मेकअप के साथ अंतिम रिहर्सल शीघ्र ही आरंभ होगी ताकि मंचन के दिन प्रस्तुति और अधिक जीवंत और आकर्षक दिखाई दे।

कमेटी के सभापति भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र सदाचार पर दुराचार, पुण्य पर पाप, ज्ञान पर अज्ञान और प्रेम पर द्वेष की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से कमेटी युवा पीढ़ी, विशेषकर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ-साथ धर्म, परंपराओं और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के साथ रामलीला देखने आए श्रद्धालुओं को रामायण जी भेंटस्वरूप दी जाएगी और बच्चों को विशेष रूप से हनुमान जी के पर्वत उठाने वाले दिन की गदा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष भी युवा कलाकार बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। साथ ही, श्री बद्रीनाथ धाम से पधारे कलाकार मंचन को और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे। इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण 50 फुट ऊँचाई पर पर्वत उठाते हुए श्री हनुमान जी का अद्भुत दृश्य होगा, जिसे क्रेन की सहायता से सुरक्षित रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

कमेटी के प्रधान आनंद प्रसाद शर्मा और महासचिव वीरपाल सिंह नेगी ने बताया कि दर्शकों की सुविधा हेतु पंडाल और पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। रामलीला मंच को आकर्षक लाइट्स और सजावट से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर कमेटी के सभापति भूपेंद्र शर्मा के साथ कमेटी के प्रधान आनंद प्रसाद शर्मा, महासचिव बीरपाल सिंह नेगी व अन्यों में बर्फ सिंह बृजमोहन, सुनीता भट्ट, विक्रम बिष्ट, देवी प्रसाद, पूनम कोठारी, सतिंदर, पंडित लाखी राम, धीरज, हर्षपाल, विनोद, महेश, बृजमोहन रावत, गोविंद सिंह पवार, हरीश पोखरियाल सुरेंद्र भंडारी, मनोरी लाल, दिलीप सिंह पवार, प्रशांत शर्मा, काकू पांडे, मानसिंह बागड़ी, रजनी, मीनू महेश अधिकारी, पुनीत अनिल सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह नेगी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment