By 121 News
Chandigarh, August 29, 2025:-चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद् जैन ने बिहार के दरभंगा में आयोजित कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने एवं उनकी माता जी के संबंध में की गई अमर्यादित, अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
आज यहां जारी अपने बयान में श्री जैन ने कहा कि राजनीति का स्तर इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। लोकतंत्र में विचारों का मतभेद और बहस-विवाद स्वाभाविक हैं, किंतु राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना सबसे पहली जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गवासी माता जी के लिए इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान है, बल्कि भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक परंपराओं पर भी सीधा आघात है।
कैलाश जैन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी अब सारी मर्यादाएं और शिष्टाचार भूल चुकी है, और व्यक्तिगत आक्षेप, अभद्र भाषा तथा परिवारजनों पर टिप्पणियों तक सीमित हो गई है। यह आचरण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राजनीतिक परंपराओं के खिलाफ है।
उन्होंने कांग्रेस मांग की कि कांग्रेस नेतृत्व तथा राहुल गांधी इस मामले में तुरंत सार्वजनिक माफी मांगें और भविष्य में ऐसी भाषा का प्रयोग न करने का संकल्प लें, अन्यथा भारत की जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी।
साथ ही, कैलाश जैन ने निर्वाचन आयोग और संबंधित संवैधानिक संस्थाओं से अपील की कि इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता जनता के मुद्दों, विकास कार्यों और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित रहेंगे, जबकि इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
No comments:
Post a Comment