By 121 News
Mohali, August 27, 2025:-मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर श्री सनातन धर्म सभा में गणपति चतुर्थी महोत्सव बडे ही धूमधाम एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया, इस मौके मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल धार्मिक कार्यक्रम में गणपति बप्पा मौर्या के आगमन वाले दिन से ही तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसने सभी भक्तजनों का मन मोह लिया । इतना ही नहीं इस मौके कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं गणपति बप्पा मौर्या का जमक र स्वागत किया और उनके आगमन की खुशी में विभिन्न भजनों पर जमक र थिरके । इस मौके मंदिर के कार्यक्रम की पूरी व्यवास्था देख रहे मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें रमेश कुमार वर्मा चेयरमैन,संजीव कुमार अध्यक्ष, अरविंद ठाकुर जनरल सैक्रेटरी,रमन शर्मा कैशियर,प्रकाशवती पूर्व एमसी,टी आर शर्मा,एचएस सेतिया व महिला मंडल की समूह टीम ने बताया कि मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कियाजा रहा है, जिसमें गत दिवस गणपति बप्पा का आगमन हुआ और आज सुबह 8 बजे पूजा और आरती और दोपहर को महिला संकीर्तन मंडल की ओर से 3 से 7 बजे तक कीर्तन और उसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि भजन संध्या के बाद महाआरती और उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा लगाया गया । इस मौेके पर सतीश मिश्रा,चंदर जुयाल,सतीश शर्मा,मनोज मक्कड़,रमेश मनचंदा,सुशील गोयल,जितेंदर गोयल,हितेश कुमार,जितेश सुनेजा,सुनील अनौजिया,राजीव कुमार,परवीन शर्मा,एस पी राय,रवि महाजन,अनिल आनंद, टेक चंद बोहरा,जुगल किशोर,दिनेश,तेजिंदर कुमार,संजीव गौतम,राजिंदर शर्मा,वरूण,शकुंतला सेतिया, देवी शर्मा,संतोष,आंचल शर्मा के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment