Wednesday, 27 August 2025

हरमिंदर सिंह लकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

By 121 News
Chandigarh, August 27, 2025:-चंडीगढ़ कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में कांग्रेस अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लकी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राम  दरबार वार्ड नंबर 19 के ब्लॉक का अध्यक्ष सोनिया गुरचरण सिंह अपनी टीम के साथ उनको मुबारकबाद देने पहुंचे फूलों का गुलदस्ता व केक कटिंग करके जिसमें सीनियर नेता बी बन तिवारी, ओमपाल चौटाला ,रोहित चौटाला,  गुलशन , पंडित जी और अन्य साथी ने बधाई दी और उनके लंबी आयु  के लिए कामना की।

No comments:

Post a Comment