By 121 News
Chandigarh, August 08, 2025:-चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारत के चुनाव आयोग (ECI) के लगातार पक्षपातपूर्ण रवैये पर गहरी चिंता और कड़ी निंदा व्यक्त की है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए हालिया खुलासों के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पूरी तरह से संदेह के घेरे में आ गई है।
राहुल गांधी ने दस्तावेजी सबूतों के साथ एक विस्तृत खुलासा करते हुए यह बताया कि 2024 के आम चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने निष्पक्ष आचरण नहीं किया और इस प्रकार स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनावों के मूलभूत सिद्धांतों को ठेस पहुंचाई। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों ने इस संवैधानिक संस्था की स्वायत्तता और तटस्थता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच. एस. लक्की ने कहा कि चुनाव आयोग का कार्य लोकतंत्र की रक्षा करना है, न कि सत्तारूढ़ सरकार का उपकरण बनना। राहुल गांधी द्वारा सामने लाए गए चौंकाने वाले खुलासों ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। खुलेआम उल्लंघनों, पक्षपातपूर्ण निर्णयों और विपक्ष की आवाज को दबाने पर आयोग की चुप्पी और निष्क्रियता अब पूरी तरह उजागर हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि अब चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता ही सवालों के घेरे में है। चुनाव आयोग की मिलीभगत—चाहे वह चूक के रूप में हो या जानबूझकर—ने जनविश्वास को गहराई से चोट पहुंचाई है। चुनाव केवल औपचारिकता नहीं हैं, बल्कि यह संस्थागत ईमानदारी की परीक्षा होती है, और दुर्भाग्यवश, इस बार वह ईमानदारी क्षतिग्रस्त हुई है।
कांग्रेस की मांग है कि मुख्य चुनाव आयुक्त व पूर्ण आयोग सार्वजनिक रूप से इन गंभीर आरोपों पर स्पष्टीकरण दें। एक उच्चस्तरीय संसदीय या न्यायिक जांच गठित कर चुनाव आयोग की 2024 चुनावों में भूमिका की समीक्षा की जाए। चुनाव आयोग की स्वतंत्रता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु त्वरित चुनावी सुधार किए जाएं।
यह केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्र का प्रश्न है। एक पक्षपातपूर्ण चुनाव आयोग हमारे लोकतंत्र की आत्मा के लिए खतरा है।
चंडीगढ़ कांग्रेस सभी लोकतांत्रिक ताकतों, नागरिक समाज के समूहों और जागरूक नागरिकों से आह्वान करती है कि वे एकजुट होकर जवाबदेही और भारत की चुनावी संस्थाओं में जनविश्वास की बहाली की मांग करें।
No comments:
Post a Comment