Friday, 8 August 2025

ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3: ट्राइसिटी का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मुकाबला 10 अगस्त से डेराबस्सी में

By 121 News
Chandigarh, August 08, 2025:-उत्तर भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजनों में से एक, ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का श्रीमती शांति देवी की याद में 10 से 14 अगस्त 2025 तक इंदरजीत क्रिकेट एकेडमी, और क्रीक जिला ग्राउंड डेराबस्सी (मोहाली) में किया जाएगा।

इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता व निर्देशक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि द्वारा किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य ट्राइसिटी में नशे को दूर करना, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना व क्लब क्रिकेट के स्तर को ऊंचा उठाना है।

टूर्नामेंट में उत्तर भारत की शीर्ष 16 क्लब टीमें भाग लेंगी, जिनमें कई रणजी ट्रॉफी और आईपीएल स्तर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इससे यह आयोजन न केवल युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और प्रतियोगिता से भरपूर अनुभव भी होगा।

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष  संजय टंडन इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रतियोगिता के विजेता को 2,00,000 रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 50,000 रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन को ज़ेड स्पोर्ट्स, प्ले वेंचर, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन, मनोहर बिल्डर्स, निविया, भगवती राइस, सर्कल ऑफ क्रस्ट, जेको, गोयल इंफ्रा, ईशान वेलनेस और ओवरहीट एथलीट्स का समर्थन प्राप्त है।

No comments:

Post a Comment