Tuesday, 19 August 2025

चंडीगढ़ फोटोग्राफर एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस को भव्य रूप से मनाया एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, August 19, 2025:-चंडीगढ़ फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आज विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन जे पी गरचा, प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान और महासचिव सुनील भट्ट के कुशल नेतृत्व और प्रेरणादायी मार्गदर्शन में कई सार्थक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन लॉ भवन, सेक्टर 37, चंडीगढ़  में किया गया। जिसकी शुरुआत एक ब्लड डोनेशन कैंप से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों और समाजसेवियों ने भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। इसके साथ ही  लंगर सेवा का भी आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित दिवान, जो कि एक सामाजिक संस्था 'सुख फाउंडेशन' के संस्थापक हैं, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सेवा, एकता और जागरूकता का संदेश देते हैं। 

विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में, तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु सोनी कंपनी द्वारा एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप का संचालन सोनी कंपनी के मेंटर प्रशांत शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित फोटोग्राफरों को सोनी के अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स और नई तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया और नवीन तकनीक से रूबरू होकर अपनी कला को और निखारने का अवसर प्राप्त किया।

इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजीव चड्ढा और पर्यावरण प्रेमी राहुल महाजन ने भी सिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान और चेयरमैन जे पी गरचा ने अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल फोटोग्राफी समुदाय को एकजुट करते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूत करते हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों से एसोसिएशन नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एसोसिएशन की पहल की सराहना की और इसे फोटोग्राफी समुदाय के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।

No comments:

Post a Comment