Friday, 22 August 2025

प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ एकजुट हुए क्षेत्रनिवासी जन आंदोलन की तैयारी में सेक्टर 74, 90 और 91 के अतिरिक्त अन्य RWA निवासी भी साथ

By 121 News
Mohali, August 22, 2025:– सेक्टर 90 से चप्पड़चिड़ी जाने वाली सड़क पर प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने कमर कस ली है और उन में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जोकि जन आक्रोश का रूप धारण करता जा रहा है। क्षेत्र निवासी अब जन आंदोलन की तैयारी में एकजुट हो चुके हैं। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।

आज मोहाली स्थित सेक्टर 70 के निजी होटल में सेक्टर 74, 90 और 91 की जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों के पास डंपिंग ग्राउंड बनाना लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे बदबू, मक्खियों और मच्छरों के फैलाव से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा, जिसका बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। 
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन यदि मोहाली के आउटर मास्टर प्लान को मद्देनजर रखते हुए कार्य करें तो तकरीबन आधी समस्या का निजात पाया जा सकता है । उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए बताया कि बड़ी हैरानी की बात है डंपिंग ग्राउंड का नक्शा किस वजह से पास कर दिया गया जबकि उसके बीचो-बीच 200 फीट सड़क गुजर रही हो।

उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में निवासियों ने हाईकोर्ट से केस जीता है, जिसमें स्पष्ट आदेश है कि सितंबर तक यहाँ कूड़ा डालना पूरी तरह बंद किया जाए। लेकिन अफ़सोस की बात है कि निगम और स्थानीय विधायक इस अदालती आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। यह न केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है बल्कि माननीय न्यायालय की अवमानना भी है।

निवासियों ने साफ चेतावनी दी कि वे अपने इलाके में किसी भी हालत में कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे। उन्होंने माँग की कि प्रशासन तुरंत इस निर्णय को रद्द करे और डंपिंग ग्राउंड के लिए कोई वैकल्पिक स्थान चुने, जहाँ रिहायशी इलाकों को नुकसान न पहुँचे।

बलदेव सिंह ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले निवासियों द्वारा दिये रोष प्रदर्शन में माननीय हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त लोकल कमिश्नर अर्शदीप सिंह बराड़ भी धरना स्थल पर पहुँचे थे। उन्होंने निवासियों और एसोसिएशन की समस्याएँ सुन माना कि प्रशासन हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है। अर्शदीप सिंह बराड़ ने तब  आश्वासन दिया था कि वह पूरी स्थिति की जानकारी माननीय हाई कोर्ट के जज के संज्ञान में लाएंगे। साथ ही उन्होंने निवासियों और एसोसिएशन से कहा था कि वे निश्चिंत रहें—हाई कोर्ट के आदेश की उल्लंघना किसी भी संस्था को नहीं करने दी जाएगी।

निवासियों की अपील:-क्षेत्र के सभी निवासियों ने सरकार, वर्तमान एवं पूर्व नेताओं से आग्रह किया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए और इस डंपिंग ग्राउंड की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।

No comments:

Post a Comment