Friday, 22 August 2025

पारस हेल्थ पंचकुला में 24 अगस्त को मेगा मुफ्त हेल्थ कैंप

By 121 News
Panchkula, August 22, 2025:- पारस हेल्थ पंचकुला 24 अगस्त (रविवार) को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सेक्टर-22 स्थित अस्पताल परिसर में मेगा मुफ्त मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप आयोजित करेगा।

कैंप में आने वाले लोगों को विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और बेसिक हेल्थ चेक-अप (बीपी, बीएमआई, शुगर, बीएमडी, पीएफटी आदि) की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही ज़रूरी डायग्नोस्टिक जांचों पर भी विशेष रियायत दी जाएगी।

डॉ. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डायरेक्टर, ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य समय रहते बीमारियों की पहचान और रोकथाम को बढ़ावा देना है। समय पर जांच और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित चेक-अप से न केवल गंभीर बीमारियों का समय रहते पता चल सकता है, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है। ऐसे कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।

No comments:

Post a Comment