Sunday, 10 August 2025

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने नए वार्ड संगठनों की घोषणा की:  15 अगस्त व जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन होंगे

By 121 News
Chandigarh, August 10, 2025:-आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ ने अध्यक्ष विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष विस्तार बैठक में वार्ड संख्या 26, 28 और 33 के नए वार्ड संगठनों की घोषणा की। बैठक में पार्टी के बूथ-स्तरीय ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई और सभी 35 वार्डों के प्रत्येक बूथ पर नियुक्तियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि पार्टी की असली ताकत बूथ स्तर पर होती है। जब हर बूथ पर समर्पित और सक्रिय टीम होगी, तभी संगठन मजबूती से आगे बढ़ेगा।

पार्टी के महासचिव ओमकार सिंह औलकाह ने इस अवसर पर घोषणा की कि 15 अगस्त और जन्माष्टमी के अवसर पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

मीटिंग में काउंसलर्स, सभी नेता और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment