Friday, 25 July 2025

सावन के शुभावसर पर लगाया कढ़ी-चावल का लंगर

By 121 News
Chandigarh, July 25, 2025:--सावन माह के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में  सेक्टर 45 सी (ब्लॉक 2101-2122), चंडीगढ़, शिव भक्तों की ओर से कढ़ी-चावल का लंगर लगाया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर शिवभक्ति का आनंद लिया। लँगर सेवा में दीपक ठाकुर, संदीप, राजीव खुराना, प्रणव और सोनू योगदान और सहयोग दिया।

सेक्टर 45 में लगाए गए कढ़ी-चावल लंगर में सेवा निभाते हुए संदीप कुमार व अन्य ने बताया कि सावन के महीने में, शिव भक्तों द्वारा लंगर लगाए जाते हैं। यह सावन के महीने में भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और सम्मान व्यक्त करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ जुड़ने और साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का भी एक तरीका है। सावन के महीने में लंगर लगाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है और यह भक्तों के बीच एक महत्वपूर्ण परंपरा बन गई है।

No comments:

Post a Comment